दिसंबर तिमाही में Dabur को हुआ 400 करोड़ का बड़ा मुनाफा, ग्रोथ में हुई इतने प्रतिशत बढ़त

 पैकेटबंद कंज्यूमर गुड्स कंपनी Dabur के शुद्ध मुनाफे में भारी बढ़त के साथ 400 करोड़ का फायदा हुआ है। दिसंबर तिमाही (2020) में Dabur के शुद्ध मुनाफे में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत का मुनाफा दर्ज किया गया है। और यह बढ़ कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

दिसंबर तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में भी इजाफा हुआ और यह बढ़ कर 18.1 फीसदी पर पहुंच गया, वहीं रेवेन्यू में 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 2071 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Dabur को भी बंपर फायदा

एचयूएल, मैरिको की तरह डाबर के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है, इन कंपनियों को शहरी मांग के साथ ही ग्रामीण मांग में भी इजाफे का फायदा मिल रहा है, डाबर इंडिया की ओर से कहा गया है कि इसके एफएमसीजी बिजनेस में ग्रोथ ने कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा किया है, कंपनी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बाद आर्थिक गतिविधियों में इजाफे के साथ ही लोगों ने खर्च बढ़ाना शुरू किया है।

कंपनी को रूरल मार्केट में डिमांड बढ़ने का फायदा हो रहा है। कंपनी का हेल्थकेयर बिजनेस भी इसके लिए अच्छा मुनाफा कमाने वाला साबित हो रहा है, कोरोना संक्रमण के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इसके प्रोडक्ट की खासी बिक्री हुई है। कंपनी ने अपने कंज्यूमर केयर प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल और एक्सपोर्ट के लिए नई सब्सीडियरी कंपनी गठित करने का ऐलान किया है।

डाबर च्यवनप्राश, वाटिका शैंपू, शहद समेत कई लोकप्रिय प्रोडक्ट बेचती है कंपनी का रूरल मार्केट में अच्छा दखल है कई सेगमेंट में वह रूरल मार्केट में लीडर है, हाल में कंपनी ने अपने उत्पादों का निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया है. इसके लिए नई मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी भी तैयार की जा रही है, नई फैसिलिटी से जल्द उत्पादन शुरू हो सकता है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment