Alibaba founder Jack Ma Suspected Missing चीनी अरबपति जैक मा 2 महीने से लापता! राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की अलोचना के बाद बढ़ी थी मुश्किल

 

Alibaba founder Jack Ma Suspected Missing  

Alibaba founder Jack Ma Suspected Missing

चीनी अरबपति जैक मा 2 महीने से लापता! राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की अलोचना के बाद बढ़ी थी मुश्किल

Alibaba founder Jack Ma Suspected Missing: अलीबाबा समूह के मालिक 56 साल के जैक मा के पिछले 2 महीने से रहस्यमई तरीके से लापता होने की खबर है.

चीनी अरबपति और अली बाबा ग्रुप के मालिक जैक मा Alibaba founder Jack Ma चीन की आलोचना करने के बाद रहस्मय तरीके से लापता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैक मा अक्टूबर से सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई नहीं दिए हैं। यानी करीब 2 महीने से लापता हैं।

56 साल के मा जिन्हें एशिया का एमेजॉन (Amazon) कहा जाता है। कभी वो चीनी शासन के पसंदीदा चेहरा थे।रिपोर्ट के मुताबिक Alibaba founder Jack Ma बीते दोनों मशहूर टीवी शो Den-style TV show Africas Business Heroes से भी अचानक ही Alibaba founder Jack Ma का नाम हटा दिया गया।

हालांकि इस खास शो Africas Business Heroes, a Dragons Den-style TV पर एक पूर्व अंग्रेजी के अध्यपक को बैठा दिया गया। इसके बाद जजिंग पैनल के वेबपेज से उनकी फोटो भी हटा दी गई और प्रमोशन वीडियो से भी फुटेज हटा दिए गए।

इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि इस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों से मिलने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। अली बाबा के प्रवक्ता ने कहा है कि समय नहीं होने के चलते जैक मा इस शो की फाइनल जज में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

इस शो को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी जैक मा की ही है और उन्हें खुद के शो से ही बाहर होना पड़ा।

बता दें कि इस शो का फाइनल जैक मा द्वारा सिर्फ एक हफ्ते पहले चीन के रेगुलेटरों और सरकारी बैंकों की आलोचना के बाद किया जा रहा है। पिछले महीने ही चीनी अधिकारियों ने उनकी कंपनी की जांच की घोषणा की है। मा की गिनती चीन के अमीर लोगों में की जाती है।

मा संयुक्त राष्ट्र और की ग्लोबल चैरिटीज के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्होंने पूरी दुनिया में लाखों मास्क बांटे थे। हालांकि इन दिनों उनके ट्विटर अकाउंट से कोई पोस्‍ट नहीं किया गया है। इससे पहले वह लगातार ट्वीट करते रहते थे।

Big Bash League Melbourne Stars डेविड मलान (Dawid Malan Six) का छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Katrina Kaif and Vicky Kaushal एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

चीन में आवाज को दबाए जाने वाले जैक मा पहले ऐसे शख्‍स नहीं हैं। चीन बड़ी संख्‍या में अपने देश में ऐसे लोगों को नजरबंद कर चुका है जो कम्‍युनिस्‍ट पार्टी या शी जिनपिंग सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं।

इससे पहले शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झिकियांग (Ren Zhiqiang) लापता हो गए थे। उन्‍होंने कोरोना वायरस से सही से निपटने के लिए शी जिनपिंग को मसखरा बताया था। बाद में उन्‍हें 18 साल के लिए जेल भेज दिया गया।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment