नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. पंजाब समेत कई राज्यों के किसान एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने किसानों के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें.
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1348488209211162624
Akhilesh Yadav ने सोमवार को ट्वीट किया, "भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है. घोर निंदनीय." उन्होंने आगे कहा, "अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- ‘दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें'."
सपा अध्यक्ष पूर्वांचल Expressway का जिक्र करते हुए बोले , "सपा के समय में पूर्वांचल की ख़ुशी के लिए समाजवादी Expressway का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकी. अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी." उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से."
DIGITAL DESK PUBLISHED BY- SAUMYA AWASTHI
0 komentar:
Post a Comment