आतंकी लांचिंग पैड ध्वस्त पाक आर्मी पस्त
भारत पाकिस्तान की बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया..... पीओके में लांचिंग पैड पर आतंकियों के जत्थे होने के लगातार मिल रहे इनपुट के मद्देनजर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है जिससे पाक बौखला गया है......जी हां भारतीय सेना के जांबाजों ने आज ऑर्टिलरी गन से पीओके के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया....सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में कई आतंकी लांचिग पैड तबाह हो गये है,......इसमें 20 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है....हमेशा से ही आतंक का सरपरस्त पाक आतंकियों के नुकसान पर बौखला ही जाता इस बार भी वही हुआ.
0 komentar:
Post a Comment