ज़रूरत पड़ने पर इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर के अपने PF Account से निकाल सकते हैं पैसे, जानें पूरा प्रोसेस

 पैसों की ज़रूरत पड़ने पर ज़्यादातर लोग लोन लेने का रास्ता अपनाते हैं। लेकिन अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं और हर महीने अपने पीएफ़ अकाउंट (PF Account) में पैसे जमा करते हैं, तो लोन लेने की बजाए आप अपने पीएफ़ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकाल सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ज़रूरत पड़ने पर आपको अपना पैसा निकालने की छूट देता है। नीयम के मुताबिक अगर किसी की नौकरी चली गई है, या महीने से ज़्यादा समय से कोई बेरोज़गार हो, बीमारी, बच्चों की एजुकेशन और मकान बनवाने की परिस्थिति में भी पीएफ़ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकाले जा सकते हैं। लेकिन पैसे निकालने की कोई ठोस वजह न होने पर आप ज़्यादा पैसे नहीं निकाल सकते हैं। आप घर बैटे इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर के अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

EPF Balance - Check PF Balance Online

पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने का प्रोसेस (Process)-

स्टेप 1:  सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से और आपके केवाईसी (KYC) से लिंक्ड है।

स्टेप 2:  यूएएन (UAN) पोर्टल पर जाएं और अपने यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) के साथ लॉग इन (Log In) करें। कैप्चा (Captha) एंटर करें और साइन इन (Sign In) करने के लिए आगे बढ़ें।

स्पेट 3: टॉप मेनू (Top Menu) में नज़र आ रहे 'ऑनलाइन सर्विसेज़ (Online Services)' टैब पर जाएं और 'क्लेम (Form- 31, 19 और 10C)' विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ये आपको मेंबर्स डिटेल्स, केवाईसी (KYC) डिटेल्स के साथ एक नए पेज पर ले जाएगा। अब यहाँ अपना बैंक खाता नंबर भरें और 'वेरिफ़ाई' (Verify) पर क्लिक करें। फिर आपको पीएफ़ (PF Account) की सेवाओं को छोड़ने का कारण भरना होगा।

स्टेप 5: 'सर्टिफ़िकेट ऑफ़ अंडरटेकिंग' (Certificate of Undertaking) नाम से एक पॉप-अप दिखाई देगा। वहाँ  'हां' पर क्लिक करें।

स्टेप 6: फ़िर से ड्रॉप-डाउन मेनू पर जाएं और 'आई वांट टू अप्लाई फ़ॉर' (I want to apply for) विकल्प चुनें और वहाँ से 'केवल पीएफ विड्रॉल (Form 19)' विकल्प चुनें।

स्टेप 7: 'कंपलीट ऐड्रेस' सेक्शन को भरें और अपनी पासबुक या चेक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

स्टेप 8: डिस्क्लेमर पर टिक ऑप्शन चुनें और 'गेट आधार ओटीपी' (Get Aadhar OTP) विकल्प पर क्लिक करें। वहाँ से अपने रजिस्टर्ड और लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को भरें। इसके बाद अपना ऐप्लिकेशन फ़ार्म जमा कर दें।

स्टेप 9: इस फ़ॉर्म को सबमिट करने के बाद, उन्हीं स्टेप्स को फ़ॉलो करें और पोर्टल के माध्यम से 'फ़ॉर्म 10C' जमा करें। आपके द्वारा रिक्वेस्ट किया गया अमाउंट 15 से 20 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment