बालों का झड़ना, रूसी, असमय सफ़ेद होना, बालों से जुड़ी यह तमाम समस्याएँ आज के वक़्त में बहुत ही आम है। यह समस्याएँ सर्दी के दिनों में और बढ़ जाती हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए और इनके इलाज के लिए लोग अक्सर महंगे शैंपू (Shampoo) और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (Cosmetic Products) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत सारे प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है, जो आपके बालों पर वक़्ती (Temporary) असर करता है और स्थाई (Permanent) रुप से नुक्सान पहुँचाता है। इन तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए आप करी पत्ते (Curry Leaves) का इस्तेमाल कर सकते हैं। करी पत्ता (Curry Leaves) आपके बालों की कई समस्याओं से आपको निजात दिला सकता है। आइये जानते हैं की करी पत्ते (Curry Leaves) आपके बालों की किन समस्याओं से आपको निजात दिला सकता है।
बालों का झड़ना रोकने के लिए-
झड़ते हुए बालों की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ करी पत्ते (Curry Leaves) लेकर उन्हें नारियल के तेल (Coconut Oil) में तब तक पकाएं, जब तक वे काले न हो जाएँ। इसके बाद उसे तेल को छान लें और किसी डिब्बे में भर दें। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना क़ाफ़ी कम हो जाएगा।
डैंड्रफ़ के लिए-
बालों में डैंड्रफ़ की समस्या से निजात पाने के लिए करी पत्तों (Curry Leaves) को दही (Curd) के साथ पीस लें और इस पेस्ट को सिर पर लगाएँ और आधे से एक घंटे तक सिर पर लगा रहने दें। इसके बाद सिर धो लें। बालों से डैंड्रफ़ के हटाने के लिए ये एक बेहतरीन उपाय है। लेकिन, ठंडे मौसम में ऐसा करने से सर्दी-ज़खाम हो सकता है, इसलिए इस उपाय को ज़्यादा ठंड में न आज़माएँ।
बालों में सफ़ेदी रोकने और सफ़ेद बालों को काला बनाने के लिए-
नारियल तेल (Coconut Oil) को धीमी आँच पर गर्म करें और इसमें मेथी (Fenugreek) के दानें डालें। मेथी (Fenugreek) के दाने लाल होने दें, फिर इसमें करी पत्ते (Curry Leaves) डाल दें। फिर कसा हुआ प्याज़ (Onion) डाल दें और तेल को 10 मिनिट तक पकाएँ। तेल के ठंडा होने के बाद इसे छानकर डिब्बे में भर दें। रात को सोते वक़्त इस तेल से सिर पर चंपी करें और सुबह सिर धो लें। यह आपके बालों को काला बनाने में मदद करेगा।
बाल तेज़ी से बढ़ाने के लिए-
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों को तेज़ी से बढ़ाने के लिए करी पत्ता (Curry Leaves), मेथी (Fenugreek) और आंवला (Gooseberry) को मिक्स कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें। इससे बालों की ग्रोथ तेज़ होगी।
मेहंदी की रंगत बढाने के लिए-
मेहंदी की रंगत बढ़ाने के लिए मेहंदी में करी पत्ते (Curry Leaves) मिला दें। करी पत्ता (Curry Leaves) मिलाने से मेहंदी की रंगत लंबे समय तक बनी रहेगी और साथ ही, बालों में क़ुदरती चमक भी आयेगी।
0 komentar:
Post a Comment