200 कछुओ के साथ युपी मे पकड़ा गया शख्स

 लखनऊ । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने हरदोई के कचौना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार कर दुलर्भ प्रजाति के 200 कछुए बरामद किए है । कन्नौज जिले का रहने  वाले कमर लूधियाना मे रहा था । पुलिस ने उसके पास से एक मोबाईल फोन और 14  हज़ार रु से आधिक पैसे बरामद किए है 



 एसटीएफ के अतिरीक्त पुलिस अधिक्षक सत्यसेन ने कहा कि पुलिस को सुचित कीया गया था कि आरोपी कछुओं को लुधियाना पुहचाने के लिए हरदोई के बलमाऊ रेलवे स्टेशन से गुज़रेंगे । टिम ने जाल बिछा कर अरोपी को दबोच लिया । एसएसपी ने कहा कि कमर ने अपना अपराध कबुल कर लिया है । और खुलासा किया है कि लंबे समय ,से अवैध कामो मे था । उसने हरदोई के मल्लावा इलाके मे रेहाना नाम की महिला से कछुए  लिए थे । आधिकारीयो ने कहा कि कछुओ के वन विभाग मे छोड़ दिया जाएगा एसटीएफ की टीम पंजाब मे उस शख्स पर भी नज़र रख रही है । जिसे तस्करी की रही है दुलर्भ कछुओ की खेप सौपी जानी थी । (आईएएनएस) 

ये भी पढ़हे ।

धनपुर मिनी एयरपोर्ट  अब राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनेगा । नागरिक उड्डयन मंत्रलाय ने ईसकी कवायद शुरु कर दी है । मंत्रलाय की ओर से प्रशासन को ईस संबंध मे पत्र आया है । इसमे हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण  समेत अन्य कामो के लीए 300 एकड़  ज़मीन के अधिग्रहण  की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है । इस पर हवाई अड्डे  के प्रभारी एंव सिटी मजिसट्रेट ने एसडीएम कोल को जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है । एसटीमेट समेत संपूर्ण प्रस्ताव मंत्रलाय को भेजे जा सके है । अब साढ़े तीन  किलोमिटर  की होगी हवाईपट्टी धनीपुर एयरपोर्ट पर हवाई को लंबाई बढ़ाई जानी है वर्तमान मे रिज़नल कनेकि्टविटी स्कीम से बनी इस हवाइ पट्टी की लंबाई करीब डेढ़ किलोमिटर है अब इसे राष्ट्रीय स्तर को बनाने के लिए मानको के अनुरुप 3,50 किलोमिटर का किया जाएगा बताते चले कि जब यह महज हवाआ पट्टी के नाम से जानी जाती थी तब इसकी लंबाई मात्र एक किलोमिटर थी । 

-UMRA FATIMA 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment