शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक्स वाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- मेरी बहन के पति संग था उसका अफेयर

 शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने एक्स वाइफ कविता के एक पुराने वीडियो इंटरव्यू पर चुप्पी तोड़ी है। इंटरव्यू में कविता ने खुलासा किया था कि उनकी और राज की शादी टूटने की वजह शिल्पा शेट्टी हैं। अब एक्स वाइफ के उन अरोपों का खंडन करते हुए राज ने अपने पास्ट और एक्स वाइफ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने शादी टूटने का असली कारण बताया। उन्होंने अपने खुलासे में कहा है कि मेरी एक्स वाइफ कविता का मेरी बहन के एक्स पति के साथ अफेयर चल रहा था, जब वे लंदन में रह रहे थे। 


कविता का यूके में चल रहा था अफेयर

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने कहा, ‘मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और वह परिवार के सभी शख्स से लड़ती थी। हम एक ही घर में रहते थे मां, पापा, बहन और उसका पति क्योंकि वह तभी भारत से यूके में सेटल हुए थे। इस दौरान कविता मेरी बहन के पति के क्लोज आ गई थी और उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड करती स्पेशयली जब मैं बिजनेस ट्रिप की वजह से बाहर रहता था। परिवार के कई लोगों ने यहां तक की मेरे ड्राइवर ने भी बताया कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है, लेकिन मैं किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता था। मैं पूरी कोशिश करता था दोनों परिवारों को खुश रखने के लिए, मेरी और उसकी जिसे मैं आज भी फॉलो करता हूं।’

मेरी बहन ने इंडिया वापस जाने का लिया डिसीजन

वह आगे कहते हैं कि मेरे एक्स जीजा जी और मेरी एक्स वाइफ साथ में काम पर जाते, साथ में एक ही रूम में बैठते थे। तब मेरी बहन को फील हुआ कि अच्छा है कि वापस भारत ही चले जाएं। क्योंकि हमारे घर में साथ रहने से सब कुछ स्पॉइल हो रहा था। कुछ भी ढंग का काम नहीं हो रहा था। इसके बाद मेरी बहन और उसका पति इंडिया वापस आ गए। लेकिन तभी भी चीजें ठीक नहीं हुई। क्योंकि कविता और मेरे एक्स  जीजा के बीच लंबी बातें होनी शुरू हो गई थी और कविता अपना  ज्यादा से ज्यादा टाइम बाथरूम में स्पेंड करने लगी थी। 

बाथरूम से मिला था कविता का सीक्रेट सेलफोन

वह कहते हैं कि इसके बाद मुझे बाथरूम से एक सीक्रेट सेलफोन मिला जो कविता था। उसके फोन से कई ऐसे मैसेज मिले जो उसने मेरी बहन के पति को की थीं। वह कहते हैं, ''उस दिन मेरा दिल टूट गया था और मैं बहुत रोया था और यही सोचा कि मैंने ऐसा क्या किया जो मेरे साथ ऐसा हुआ। मैंने अपनी प्रेग्नेंट बहन को बताया कि वो नंबर मेरी एक्स वाइफ का है और मैं उसे अब उसके घर छोड़कर आ जाऊंगा और यहीं सब खत्म करता हूं। वो खुद सोच लेगी उसे क्या करना है। मेरी बहन प्रेग्नेंट थी और इस खबर को सुनकर उसका दिल टूट गया था।’

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment