मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मोबाइल चार्ज करके समय पावर बैंक फटने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि छप्पर के परखच्चे उड़ गए और घर की दीवारों पर भी निशान पड़ गए हैं। इतना ही नहीं, मोबाइल चार्ज कर रहा युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पता नहीं चल पाया है कि पावर बैंक की किस कंपनी था। हममें से कई लोगों के पास पावर बैंक रहता है, जिसके जरिए हम मोबाइल फोन और दूसरे गैजेट्स को चार्ज करते हैं। हालांकि पावर बैंक खरीदते समय या इस्तेमाल करने के दौरान हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से धमाके जैसी घटना हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं, जो पावरबैंक इस्तेमाल करते समय हर किसी को ध्यान रखनी चाहिए।
पावर बैंक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
कभी भी कोई पावर बैंक खरीदें तो इसकी बिल्ट क्वालिटी और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। कम कीमत के चक्कर में किसी लोकल कंपनी का प्रोडक्ट न खरीदें। पावर बैंक क्वालिटी न सिर्फ इसकी परफॉर्मेंस दिखाती है, बल्कि यह भी तय करती है कि इससे चार्ज होने वाले डिवाइस में एनर्जी ट्रांसफर कितना फास्ट और सटीक होगा। घटिया क्वालिटी वाला पावर बैंक न आपको फोन को ना सिर्फ गलत चार्ज करेगा बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है।
चार्जिंग करते वक्त बरतें सावधानी
एक बार आपने अच्छी कंपनी का पावर बैंक ले लिया उसके बाद आपको पावर बैंक से मोबाइल चार्जिंग करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- आपको हमेशा सही यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना चाहिए। बेहतर होगा कि वही केबल इस्तेमाल करें जो पावरबैंक के साथ आया हो।
- पावर बैंक से हर दिन मोबाइल चार्ज करना भी अच्छी आदत नहीं है। इसका इस्तेमाल तभी करें जब बहुत जरूरत हो, जैसे- ट्रैवलिंग के समय।
- कभी भी पूरी रात के लिए पावरबैंक पर फोन चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें। साथ ही पावरबैंक को चार्ज करते समय भी इससे कोई डिवाइस चार्ज न करें।
0 komentar:
Post a Comment