Unnao Big Breaking : असोहा थाना क्षेत्र के गांव बबुरहा मे खेतों पर चारा लेने गयी 3 युवतियों में 2 की मौत..

 Unnao Big Breaking

तीन लड़किया गेहूं के खेत में हाथ पैर बधी मिली . जिसमें दो को असोहा सीएचसी में डाक्टरो ने मृत घोषित किया..

एक की हालत काफी
चिंताजनक जिला अस्पताल रेफर
तीनों पासी बिरादरी की.

[caption id="attachment_35332" align="aligncenter" width="371"]Unnao Big Breaking Unnao Big Breaking[/caption]

पुलिस अधीक्षक व डीआईजी आइजी ने किया असोहा की तरफ रूख क्षेत्र मे मचा हड़कंप ...

कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद...

असोहा की घटना की धमक राजधानी तक पहुंचने से मचा हड़कंप...


यह भी पढ़ें : भारत में पहली बार Mathura में होगी किसी महिला को फांसी, प्रेमी संग मिलकर पूरे परिवार का किया था कत्ल

जिले के DM स्वयं मौके पर!!

आज डॉक्‍टरों का पैनल करेगा पोस्‍टमार्टम #Save_unnao_ki_beti 

मृत पाई गईं दोनों किशोरियां (बुआ-भतीजी) के शवों का आज पोस्‍टमार्टम होगा। डॉक्‍टरों का पैनल यह पोस्‍टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी की मौत की असल वजह क्या है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़कियों की किसी से दोस्ती तो नहीं थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। मौके पर और पीड़िता के घर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। Unnao Big Breaking

विपक्ष इस मामले में लड़की को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की मांग कर रहा है। बबुरहा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मीडिया मृतकों के परिजनों से नहीं मिल पा रही है। परिजनों को पुलिस द्वारा उठाए जाने के विरोध में ग्रमीण धरने पर बैठ गए हैं। Unnao Big Breaking

उन्नाव में हम, हाथरस नहीं दोहराने देंगे

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा- उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज व उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से एआईआईएमएस दिल्ली लाया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार का अपराधियों को संरक्षण व अपराधियों के मामले में सरकार की कार्यशैली को देश हाथरस कांड में देख चुका है। कहा कि सरकार जान ले उन्नाव में हम, हाथरस नहीं दोहराने देंगे। Unnao Big Breaking

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment