आंध्रप्रदेश में भयानक road accident, बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत

 आंध्र प्रदेश में तड़के भयानक road accident में 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। road accident कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यह road accident तड़के 3.30 बजे हुआ। घायलों को सरकारी जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी देते हुए वल्दुरती के सब इंस्पेक्टर पेड्डैया नायडू और कृष्णगिरि के सब इंस्पेक्टर रामजाननेय रेड्डी ने एएनआई को बताया, 'बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस करीब 3.30 बजे मदारपुर गांव पहुंची। गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार बस में 17 लोग सवार थे। चालक सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए है। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment