बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जबसे अपने रिलेशनशिप की खबरें कन्फर्म की हैं, तभी से सोशल मीडिया पर दोनों सुर्खियों में हैं। अब फैन्स इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में दोनों रणबीर कपूर के नए घर की साइट पर स्पॉट किए गए। खबरें आ रही हैं कि रणबीर अपने घर में आलिया भट्ट की फोटोज का कोलाज बनाकर वॉल पर लगाएंगे।
इसके साथ ही खबरें यह भी आ रही हैं कि दोनों साथ में ही उस घर में रहेंगे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर, आलिया की फोटोज कोलाज को मोजाइक टाइल पर बनवाएंगे। वहीं, आलिया भी अपने रूम का एक कॉर्नर रणबीर कपूर को डेडिकेट करेंगी, जिसमें एक्टर और उनके परिवार की कई थ्रोबैक फोटोज शामिल होंगी।
पिंकविला के मुताबिक, आलिया ने वास्तु पाली हिल कॉम्प्लेक्स में 5वें फ्लोर पर एक घर लिया है, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये हैं। दिलचस्प बात है कि यह बिल्डिंग कपूर फैमिली के घर कृष्णा राज के काफी करीब है।
आलिया संग शादी को लेकर रणबीर ने कही थी यह बात
पिछले साल रणबीर कपूर ने बताया था कि यदि कोरोना का संकट न आया होता तो वह और आलिया अब तक शादी के बंधन में बंध चुके होते। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि कोरोना के संकट ने जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। इसी के चलते उन्होंने शादी को टालने का फैसला लिया है।
0 komentar:
Post a Comment