यूपी के वाराणसी में भैंस ने दिया 2 headed calf को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक हैरतअंगेज करने वाली खबर सामने आई है जहां एक भैंस ने 2 headed calf को जन्म दिया है बता दें कि बछिया अभी तक स्वास्थ्य है।

तबेले के मालिक राममूरत यादव का कहना है कि सुबह से उनकी भैंस की प्रसव कराने की तैयारी थी लेकिन 2 headed calf होने की वजह से वह बाहर नहीं आ पा रही थी।

घंटों मेहनत के बाद बछिया का जन्म हुआ दो सिर वाली बछिया को देखकर लोगों में खुशी की लहर है, वहीं दूरदराज से भी लोग इस अदभूद 2 headed calf को देखने आ रहे हैं।

फिलहाल भैंस और उसकी बछिया दोनों ही स्वस्थ हैं और अपने-अपने तरह से लोग इस घटना का आकलन कर रहे हैं। कोई इसे शुभ तो कोई अशुभ बता रहा है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment