.
चर्चित वेब सीरीज 'Tandava' मामले में लखनऊ हजरतगंज में केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले की जांच लेकर 4 पुलिस कर्मियों की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है. पूरे मामले में पुलिस वेब सीरीज 'Tandava' के निर्देशक और लेखक से पूछताछ करेगी.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1351106708739923972
आपको बता दें कि 'Tandava' वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और Amazon Prime की Original Content India Head अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार देर रात FIR दर्ज कराई गई है. यह FIR लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है.
सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने FIR में लिखा है कि 'Tandava' वेव सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसके बाद ही कई अधिकारियों ने 'Tandava' सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया
इसी तरह कई जगह पर साम्पद्रायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद है. महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य है. इस वेब सीरीज 'Tandava' की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक व लेखक और Amazon Prime के खिलाफ FIR दर्ज कराना जरूरी है. इस मामले में IPC की धारा 153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67 के तहत मुकदमा लिखा गया है.
MP में भी शुरू हुआ वेब सीरीज 'तांडव' का विरोध-
ट्विटर पर बवाल होने और राम कदम के ट्वीट के बाद अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 'Tandava' वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग और OTT प्लेटफार्म के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है. MP के मंत्री विश्वास सारंग ने अपने पत्र में लिखा ये-
पत्र में मंत्री ने लिखा है, ''देश में OTT Platform के चलन से लगातार वेब सीरिज 'Tandava' का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ, घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती है. इतना ही नहीं ये फिल्में और वेब सीरिज हिन्दू धार्मिक भावनाओं को भी लगातार चोट पहुंचा रही हैं.
ऐसी ही अभी हाल में Amazon video prime पर तांडव वेब सीरिज आई है जिसमें निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. यह पहली बार नहीं हो रहा है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर लगातार हिन्दुओं की भावनाओं पर चोट पहुंचायी जा रही है.
जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : शलभ मणि त्रिपाठी
इस मामले में BJP प्रवक्ता और मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके कहा था, 'जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 'Tandava' वेब सीरीज की आड़ में नफरत फैलाने वाली वेब सीरीज 'Tandava' की पूरी टीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने लिखा इस टीम को धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी.
BSP प्रमुख मायावती ने की आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग-
https://twitter.com/Mayawati/status/1351051450777006088
BSP प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया कि 'Tandava' वेब सीरीज में धार्मिक एवं जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध हो रहा है. इस संबंध में जो भी आपत्तिजनक दृश्य हैं, उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का माहौल खराब नहीं हो…
0 komentar:
Post a Comment