दिल्ली Delhi Crime पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इजराइली दूतावास की उस जगह का दौरा किया जहां आईईडी धमाका हुआ था। टीम विस्फोट की जांच कर रही है और इसे लेकर सबूत भी जमा कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को धमाके की जगह से एक लेटर मिला है जिसमें लिखा है कि ये एक ट्रेलर था, लेटर में दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है।
Delhi Crime पुलिस और जांच एजेंसियां कई जगहों पर जांच के लिए जा रही हैं। हाल ही में तेहरान के करीब ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन-गन से हत्या कर दी गई थी। ईरान इसके लिए इजरायल को दोषी ठहराता है।
Delhi Crime : लेटर में किन दो लोगों की मौत का हुआ जिक्र
30 नवंबर 2020 को ईरान एक परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन हमले में हत्या हुई थी। उसके लिए ईरान के राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। इससे पहले 2012 में इजरायली राजनयिक की कार पर जो हमला हुआ था उसमें भी तार ईरान से जुड़े पाए गए थे। दिल्ली के ही एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था जो ईरान की न्यूज एजेंसी के लिए काम करता था।
2012 बम हमले की जांच में भी इजरायल की टॉप सीक्रेट सर्विस, मोसाद ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारत की खुफिया एजेंसियों की मदद की थी। ये तक कहा जाता है कि मोसाद की टिप-ऑफ से ही केस क्रैक किया गया था।
Delhi Crime : भारत ने इजराइल के विदेश मंत्री से बात की
Delhi Crime के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था। धमाका उस समय समय हुआ, जब वहां से कुछ किमी दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला 'बीटिंग रीट्रिट' कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया था।
0 komentar:
Post a Comment