जिंदा जलाकर बेरहमी से किसान की हत्या, रिपोर्ट के इंतजार में बैठी पुलिस

 उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की बड़ी ही बेरहमी से जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई है। किसान का शव जंगल में जला हुआ मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। किसान का शव पेड़ से बंधा हुआ मिला है किसान के घर से एक लेटर भी मिला है। लोगों का कहना है कि किसान को किसी ने जिंदा जलाकर मार डाला है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बरगवां गांव का है।

बेरहमी से की गई हत्या

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शव की शिनाख्त 45 वर्ष के किसान धर्मपाल के रूप में हुई हैं। धर्मपाल रात में अचानक अपने घर से लापता हो गया था और बाद में उसका शव जंगल में सेमल के पेड़ से बंधा हुआ मिला। शव देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने बड़ी ही बेरहमी से किसान की हत्या की होगी। पहले धर्मपाल को तार से पेड़ में बांधा होगा और फिर उसको जिंदा जला दिया गया होगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसान आग की लपटों से जब घिरा हुआ होगा तो उसने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। किसान के शव के पास से न तो माचिस मिली और न ही पेट्रोल, डीजल, केरोसिन या कोई कैमिकल। इससे ये साफ जाहिर होता है ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या है।

क्योंकि, अगर धर्मपाल ने सुसाइड किया होता तो उसके शव के आसपास माचिस, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन या कोई कैमिकल तो जरूर मिलता, फिलहाल पुलिस धर्मपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. एसएसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment