कल के दिन यानि की 1 फरवरी के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2021 पेश किया है। इस बजट से जहा कुछ लोग खुश दिखाई दिए तो वही कुछ लोग इससे नाराज़ भी दिखे।
Budget 2021 से जहा बाजार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, तो वही इस बजट से लोग हताश नज़र आये है। वही विपक्ष इस Budget का विरोध दिखते नज़र आये है।
आइये जानते है बाज़ार में Budget 2021 के आने से क्या कुछ हुआ-
- BSE का मार्केट कैप 46 लाख करोड़ रुपए रहा। 61% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
- 3,129 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई, 1,928 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,013 के शेयर गिरे।
आइये अब एक नज़र डालते है अन्य सेक्टर पर-
Budget 2021 में मिडिल क्लास के खाली हाथ
- कोरोना के बाद हेल्थकेयर पर सरकार का फोकस रहा, लेकिन निर्मला सीतारमण के तीसरे Budget भाषण में मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा।
- इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ।
- सिर्फ 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजंस को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी गई।
- वित्त मंत्री ने एक घंटा 50 मिनट लंबा Budget भाषण दिया।
- किसान आंदोलन को देखते हुए खेती के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद थी, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ।
- हालांकि अच्छी खबर यह रही कि संसद में मोदी के कार्यकाल का 9वें बजट के दिन शेयर बाजार झूम गया।
Budget 2021 : 24 सालों में सेंसेक्स की सबसे ऊंची छलांग
अब जरा बाजार की तेजी को समझ लेते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने सोमवार को ऊंची छलांग लगाई। Budget भाषण के दौरान सेंसेक्स 3% और ट्रेडिंग खत्म होने पर 5% ऊपर यानी 2314.84 पॉइंट चढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 693 अंकों यानी 5.09% की बढ़त के साथ 14,328.00 पर बंद हुआ। बजट के दिन बाजार में इतनी बड़ी तेजी आखिरी बार 1997 में देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 6% ऊपर बंद हुआ था। यानी पिछले 24 साल में बजट भाषण के दिन सेंसेक्स पहली बार इतना ऊपर चढ़ा है।
Budget 2021 : क्या-क्या बजट में हुआ महंगा, सस्ता
बजट में कुल 18 प्रोडक्ट्स महंगे हुए हैं और महज 8 सामान सस्ते। सोना-चांदी, स्टील के बर्तन, पशुआहार सस्ते होंगे, जबकि मोबाइल, फ्रिज-एसी, गाड़ियां, एलईडी लाइट्स, सोलर इन्वर्टर, जेम्स एंड ज्वैलरी महंगी होंगी। वहीं, इस बार के बजट में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए कुछ खास नहीं था। कोई नई ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गई। लोन लेकर मकान खरीदने वालों के लिए भी बजट में कुछ नया नहीं था। हालांकि, उन्हें लोन के ब्याज पर इनकम टैक्स में पिछले साल मिल रही कुल पांच लाख रुपए तक की छूट इस साल भी मिलेगी।
0 komentar:
Post a Comment