Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: महीने का लाखों कमाते हैं शो के ये किरदार, जानें किसको मिलती है कितनी फीस?


दिलीप जोशी- शो में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं वो भी लगातार पिछले 12 सालों से. उन्हें शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यही कारण है कि वो इस कॉमेडी शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. उन्हें एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये दिया जाता है।

दिशा वकानी- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन भले ही शो में काफी समय से नदारद हो लेकिन उसके बावजूद दिशा वकानी काफी पॉपुलर रही हैं. जेठालाल के बाद उन्हें ही सबसे ज्यादा फीस शो में दी जा रही है. वो एक एपिसोड का 1.2 लाख चार्ज करती हैं।

शैलेश लोढ़ा- शो में टाइटल रोल यानि कि तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश को एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये दिया जाता है. वो शो में जेठालाल के परम मित्र और जरूरत पड़ने पर उनके फायर ब्रिगेड बन जाते हैं।

मंदार चंदावरकर- गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े यानि मंदार चंदावरकर भी इस शो से हर महीने अच्छी खासी मोटी रकम कमा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें एक एपिसोड के 80 हजार रुपये दिए जाते हैं।

अमित भट्ट- जेठालाल के बापूजी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट भी शो में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्हें एक एपिसोड के 70 से 80 हजार रुपये फीस दी जाती है।

निर्मल सोनी- पिछले काफी समय से डॉक्टर हाथी का किरदार निर्मल सोनी ही निभाते आ रहे हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं उनकी फीस की बात करें तो उन्हें हर एपिसोड के 20-25 हजार रुपये मिलते हैं।

राज अंदकत- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले भव्या गांधी टप्पू के रोल में नजर आते थे लेकिन पिछले कई सालों से राज अंदकत इस रोल में हैं चूंकि उन्हें अभी काफी कम समय शो में हुआ है इसलिए उन्हें फिलहाल 10-15 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए जा रहे हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment