IPL 2021 auction की नीलामी पूरी हो चुकी है, पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में खिताब हासिल करने में नाकाम रही थी।
IPL 2021 auction में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ, उमेश यादव और टॉम कुरैन को खरीदकार अपने बेस को मजबूत किया है। टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ तो टीम में स्मिथ को लेकर बेहद खुश हैं।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नीलामी में 8 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहला दांव स्टीव स्मिथ पर लगाया।
स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ का कहना है कि वह स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में रखने का तरीका जरूर निकाल लेंगे।
इसके अलावा टीम ने इशांत शर्मा के बैकअप के तौर पर उमेश यादव को टीम में लिया है। दिल्ली कैपिटल्स को उमेश यादव सिर्फ एक करोड़ रुपये में ही मिल गए। दिल्ली ने टॉम कुरैन को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने विदेशी खिलाड़ियों को बैकअप भी तैयार करने की कोशिश की है। इसके अलावा दिल्ली के पास अब सैम बिलिंग्स जैसा बल्लेबाज भी है जो कि टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।
0 komentar:
Post a Comment